---------

गुस्साए किसानों ने इंदौर हाईवे जाम किया

भोपाल। प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्ठि से परेशान किसानों पर अब गेहूं खरीदी को लेकर गुस्सा सामने आया है। मंडियों में किसानों द्वारा लाया गया गेहूं नहीं लिए जाने से गुस्साए किसानों ने शुक्रवार को भोपाल-इंदौर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद किसानों के साथ कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरका और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारे भी लगाए।

राजधानी में गेहूं खरीदी को लेकर कांग्रेस ने भोपाल-इंदौर मार्ग पर चक्काजाम किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साथ गुस्साए फंदा ग्राम के किसानों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा। कांगे्रस नेता राजेंद्र मंडलोई, मानसिहं पटेल आदि के नेतृत्व में आज दोपहर कई किसान भोपाल-इंदौर मार्ग पर एकत्रित हो गए और शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। फंदा के किसान राजू राजपूत ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें आरोप लगाया गया कि किसान अपना गेहूं लेकर खरीदी केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं, लेकिन वहां उनका गेहूं लिया नहीं जा रहा। उनके गेहूं को खराब बताकर उन्हें लौटाया जा रहा है जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश हैं कि किसानों को थोड़े भी खराब गेहूं को खरीद लिया जाए मगर ये निर्देश अभी तक खरीदी केंद्रों पर नहीं पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओला-पाला से किसान पहले से ही टूट चुका है। अब बची शेष फसल भी मंडियों में नहीं खरीदे जाने से किसानों में प्रदेश सरकार के प्रति काफी गुस्सा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });