---------

पढ़िए चालबाज प्यार के जाल में फंसे नेता, अधिकारी और व्यापारी

इंदौर। महाराष्ट्र की एक महिला ने रेंजर, फर्नीचर कारोबारी और कांग्रेस नेता को ब्लैकमेल कर लाखों की संपत्ति हड़प ली। महिला ने तीनों को पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी देकर किसी से लाखों रुपए नकद लिए तो किसी का प्लॉट और फ्लैट अपने नाम करवाया।

ब्लैकमेलिंग से परेशान रेंजर ने पुलिस को शिकायत की तो सारे मामलों का खुलासा हुआ। महिला का बड़वाह के एक किसान से विवाह भी हुआ था। मोटी रकम लेने के बाद उनका तलाक हुआ। महिला को सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।

क्राइम ब्रांच के एएसपी विनय प्रकाश पॉल ने बताया कि नवरत्न बाग निवासी रेंजर आरआर ओघानिया ने आईजी विपिन माहेश्वरी से शिकायत की थी कि रेशमा पाटीदार निवासी अंजनी नगर ने ब्लैकमेल कर लाखों की संपत्ति हड़प ली है। ओघानिया फिलहाल बिलावली तालाब के पास एक छात्रावास में वार्डन के पद पर पदस्थ हैं। शिकायत के वक्त पॉल पश्चिम इलाके के एएसपी थे।

पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि रेशमा एरोड्रम थाने पहुंच गई। वह रेंजर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराना चाहती थी। पुलिस मामले की तह तक पहुंची तो पता चला कि रेशमा इससे पहले शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रकाश महावर और फर्नीचर कारोबारी बाबूलाल पाटीदार निवासी राऊ को ठग चुकी है। दोनों को भी दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी दी थी।

केस 1 : जमीन बेचने के नाम पर मुलाकात हुई थी
रेशमा जून 2014 में रेंजर ओघानिया के किराएदार से संपर्क में आई। ओघानिया के मुताबिक, उन्हें जमीन खरीदना थी। किराएदार ने रेशमा से मुलाकात कराई। रेशमा ने बताया था कि उसे राऊ की जमीन बेचना है। जमीन को लेकर हुई मुलाकात निजी हो गई। दोनों शहर के साथ ओंकारेश्वर और चोरल भी घूमने गए। वहां उन्होंने शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद रेशमा ने शादी करने का दबाव बनाया। रेंजर ने इनकार किया तो दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी दी। ओघानिया डर गए तो रेशमा ने पीएफ और पेंशन की राशि में हिस्सा लेने के लिए शपथ-पत्र लिखवाया। फिर रेंजर की बोलेरो और एक्टिवा रख ली। रेशमा 20 लाख रुपए और मांग रही थी। रेशमा की मांग खत्म न होते देख रेंजर ने पुलिस से शिकायत की।

केस 2 : पहले लिफ्ट और फिर दिल दे दिया कारोबारी ने
2012 में रेशमा की राऊ के फर्नीचर व्यापारी बाबूलाल पाटीदार से मुलाकात हुई। पुलिस ने बताया कि बाबूलाल स्कूटर से राजेंद्र नगर की ओर जा रहे थे तो रेशमा ने उनसे लिफ्ट मांगी थी। इस मुलाकात में दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। दोनों ने होटल और रेशमा के फ्लैट पर संबंध बनाए। रेशमा का कहना है कि उसके बेटे के पिता बाबूलाल ही हैं। हालांकि बाबूलाल इससे इनकार करते हैं। रेशमा ने धमकाकर बाबूलाल से राऊ का एक प्लॉट और करीब 40 लाख रुपए हड़पे।

केस 3 : कांग्रेस नेता से शादी कर लिया 25 लाख का फ्लैट
महावर नगर निवासी शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रकाश महावर ने बताया कि 2001 में रेशमा से उनकी मुलाकात हुई थी। आर्य मंदिर में दोनों ने शादी की थी। डेढ़ साल में तीन महीने साथ रहे। फिर वह झगड़ा कर चली गई। महिला थाने में झूठी शिकायत के दम पर अंजनी नगर का 25 लाख का फ्लैट रेशमा ने अपने नाम करा लिया। उस समय रेशमा की उम्र 32 साल होगी। उसने मुझसे पहले धनसिंह से शादी की थी, जिससे एक बेटी है।

केस 4 : किसान पर दर्ज कराया था दहेज प्रताड़ना का केस
2001 में बड़वाह के किसान धनसिंह वर्मा से रेशमा का विवाह हुआ था। दोनों कुछ महीने साथ रहे फिर उनमें विवाद हो गया। रेशमा ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया। धनसिंह से भी लाखों रुपए लेने के बाद तलाक दिया। रेशमा ने 12वीं तक पढ़ाई की है।

रहवासियों ने भी की थी शिकायत
अंजनी नगर के रहवासी भी करीब तीन माह पहले रेशमा के खिलाफ एरोड्रम थाने में शिकायत कर चुके हैं। उनका आरोप था कि रेशमा के फ्लैट में अनैतिक गतिविधियां चलती हैं। पुलिस ने रहवासियों को रेशमा पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

रेशमा को कर लिया है गिरफ्तार
रेशमा के खिलाफ हमने 388 (बलात्कार की झूठी शिकायत करने पर), 406 (अमानत में खयानत) और 506 (जान से मारने की धमकी) की धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
आबिद खान, एसपी पश्‍िचम

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });