नई दिल्ली। हाल में ही एक इंटरनेशनल फ्लाइट की कॉकपिट में संदिग्धों की घुसने की 'नाकाम घटना' के बाद भारतीय एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स को सतर्क किया गया है। क्रू मेंबर्स को चेतावनी दी गई है कि वे अपने स्थान पर किसी भी हालत में बने रहें और संदिग्धों की बात न सुनें।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों लंदन जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बीमारी का बहाना कर पांच लोगों ने केबिन में जाकर कैप्टन से मिलने की जिद की थी, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया था। इसके बाद सभी एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स को सतर्क किया गया है। हालांकि कि किसी भी आधिकारिक व्यक्ति या एजेंसी ने भी इस प्रकार की घटना की पुष्टि नहीं की है।
क्या हुआ था फ्लाइट में?
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक शुक्रवार को जेट एयरवेज के पायलटों को भेजे गए एक ई-मेल में पता चला है कि पिछले दिनों एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने बीमारी का बहाना बनाया और उसके बाद पांच अन्य लोग उसकी मदद को आ गए। वे सभी खुद डॉक्टर्स और वॉलिंटियर्स बता रहे थे। उन्होंने मरीज के चेकअप के बाद कैप्टन से मिलने की जिद की, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। नोट के मुताबिक, ''उन लोगों की जिद काफी संदेहास्पद थी जिसके कारण कैप्टन ने डॉक्टरों से भी कॉकपिट के भीतर या बाहर मुलाकात करने से इनकार कर दिया था।''
इस घटना के बाद जब उन पांच संदिग्ध लोगों के बारे में जांच की गई तो पता चला कि सभी पाकिस्तानी थे। पायलटों को भेजे गए नोट के मुताबिक, ''वे सभी पाकिस्तानी पासपोर्ट होल्डर थे और जब उनके दिए गए नंबर पर कंटैक्ट करने की कोशिश की गई तो वह जाली निकला। मरीज को भी संदेह के घेरे में रखा जा रहा है।'' यही नोट अन्य एयरलाइंस के केबिन क्रू को भेजा गया है कि वे सारी एहतियात रखें। सभी को कड़ी चेतावनी दी गई है कि किसी भी 'अनधिकृत' व्यक्ति को किसी भी कीमत पर कॉकपिट में घुसने न दें।
घटना की पुष्टि नहीं
टॉप खुफिया एजेंसियों ने हालांकि इस प्रकार के दावे को नकारा है। इस मुद्दे पर एयर इंडिया और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सेक्युरिटी ने कोई कमेंट नहीं किया है। एविएशन मामलों से जुड़े सरकार के सीनियर अधिकारियों ने भी इस संबंध में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया है लेकिन इस घटना के बाद एविएशन सेक्टर में हलचल है। प्राइवेट एयरलाइन के एक पायलट ने कहा, ''इस प्रकार के मामले एविएशन सेक्युरिटी क्षेत्र में चिंता का विषय है। सभी क्रू मेंबर्स को अधिक से अधिक सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।''
फ्रांस क्रैशः पायलट ने अंदर से बंद कर लिया था कॉकपिट
मंगलवार की रात फ्रांस में हादसे का शिकार हुए जर्मनविंग्स के प्लेन के पायलट ने खुद को कॉकपिट में बंद कर लिया था। उस दौरान कॉकपिट में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठा था। उसके बाद से सभी इंटरनेशनल प्लेन कंपनियां कॉकपिट में सदस्यों की मौजूदगी और नियमों को और कड़े करने की कोशिश कर रही हैं।