इंदौर। एमपीसीए की सदस्यता के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आवेदन खारिज होने के बाद एसोसिएशन के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अगले साल उन्हें सदस्य बनाने की बात मैनेजिंग कमेटी में कही। गुरुवार को होलकर स्टेडियम में हुई बैठक में उन्होंने कहा आईडीसीए प्रेसीडेंट के तौर पर उनका क्रिकेट में काफी योगदान है।
बैठक के पूर्व सिंधिया आईडीसीए के सचिव अमिताभ विजयवर्गीय से मिले। विजयवर्गीय ने विजयवर्गीय को एमपीसीए की सदस्यता नहीं देने की बात उठाई। सिंधिया उन्हें अलग कमरे में ले गए और दो-तीन अन्य सदस्यों के साथ चर्चा की। इसमें सिंधिया ने कहा इस बार तकनीकी समस्या थी। उनके चेक पर हस्ताक्षर और आवेदन फॉर्म पर हस्ताक्षर अलग थे।
अमिताभ ने इसे मान्य करते हुए इसी बार उन्हें सदस्यता देने की मांग रखी। सिंधिया ने अगली बार का आश्वासन दिया। मैनेजिंग कमेटी में सदस्यता के लिए स्क्रूटनी कमेटी द्वारा प्रस्तावित नामों को मंजूरी दी गई। निर्भय बाकलीवाल, शिव सिंह भाटी, वामन जगताप, राजीव रिसोड़कर और श्याम दुबे को औपचारिक तौर पर सदस्यता मिल गई।