भोपाल। अफगानिस्तान, ईरान में बन रहे चक्रवाती सिस्टम के मप्र में सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।
मौसम केंद्र के डायरेक्टर डॉ. अनुपम काश्यपि का मानना है कि गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाना शुरू कर देगा जिससे आसमान पर बादल छाए रहेंगे। इसके बाद ग्वालियर, मुरैना, दतिया, भिंड, राजगढ़, रीवा, सतना, सागर में कहीं तेज बारिश एवं कहीं-कहीं छुटपुट बारिश होगी। बाद में भोपाल, सीहोर, नसरुल्लागंज, मंडीदीप में बारिश होगी। फिलहाल राजस्थान होते हुए ठंडी हवाएं मप्र में तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि मप्र में बारिश का प्रभाव तीन दिन तक रह सकता है।