पहले गैंगरेप किया, फिर जान बचाई

रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। यहां गैंगरेप की एक अजीब घटना हुई है। नकाबपोश बदमाशों ने पहले एक महिला का अपहरण कर गैंगरेप किया, फिर उसकी जान भी बचाई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है परंतु आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

घटना के संबंध मे बल्देवगढ थाना प्रभारी ने बताया कि 25 वर्षीय पीड़िता निवासी प्रेमपुरा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की बीती रात को अपने घर से शौच के लिये बाहर निकली। रास्ते मे चार अज्ञात नकाबपोश लोगों ने चार पहिया वाहन मे पटक कर पास के खेत पर ले जाकर मेरे साथ बलात्कार कर डाला। महिला के हाथ में एक मोबाइल भी था जो बदमाशों ने वारदात के दौरान छीन लिया।

जान बचाने के लिए महिला आरोपियो के चंगुल से छूटकर कुआ मे कूद पडी। जिससे वो घायल हो गई। रात घनी होती गई, महिला कुऐं में ही थी और कोई मदद की उम्मीद तक नहीं थी। इसी दौरान पति की नींद खुली तो उसने देखा कि उसकी पत्नि गायब है। पति ने पता लगाने के लिए महिला के मोबाइल पर फोन लगाया। बदमाशों ने फोन काटने या बंद कर देने के बजाए फोन को रिसीव किया और पति को बताया कि तुम्हारी पत्नि फलां कुऐं में पड़ी हुई है, उसे जाकर बचा लो।

बताये स्थान पर पंहुचकर परिवार के लोगो ने पीडित महिला को कुआ से बाहर निकाला। महिला की सूचना पर अज्ञात चारो आरोपियोे पर धारा 366 376.2 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर जिससे दो की मौत एक घायल
घटना के संबंध मे निबाडी थाना प्रभारी ने बताया हे की संदीप बाल्मिकी निबासी इलाइट चैराहा झाॅसी उत्तर प्रदेष ने थाना आकर बताया हे की हम अपनी मोटर साईकिल यू पी 93एए 3042 टीबीएस अपाचे पर दनिष अहमद व करनैष उर्फ मोनू बालिमकी  पृथ्वीपुर निबाडी मार्ग से झाॅसी जा रहे थे की पीछे से अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दनिष अहमद व करनैष उर्फ मोनू बाल्मिकी की मौका स्थल पर मौत हो गयी घायल संदीप की सुचना पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ मामला दर्जकर जाॅच प्रारंभ कर दी



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!