इंदौर। पेपर बिगड़ जाने के कारण डिप्रेशन में आए एक स्टूडेंट ने जहर खा लिया। इस खबर को सुनकर उसके पास भागे चले आ रहे पिता की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। उधर अस्पताल में बेटे ने भी दम तोड़ दिया।
भंवरकुआं पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर को भौंरासला निवासी जयंत गोस्वामी (22) ने जहर खा लिया था। जयंत को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया और पिता हेमंत को सूचना दी। हेमंत सनावद में रिश्तेदार के घर रसोई कार्यक्रम में गए हुए थे। सूचना मिलते ही वे बेटी और दामाद के साथ बाइक से इंदौर के लिए निकले। सनावद से आगे उनकी बाइक फिसल गई। रिश्तेदार पवन ने बताया कि बाइक दामाद चला रहे थे। बाइक फिसलने से हेमंत को सिर में गंभीर चोट आई और वे अचेत हो गए। उन्हें भी एमवायएच लाया गया, जहां रात को उन्होंने दम तोड़ दिया।
जहर खाकर दादा से कहा, मुझे अस्पताल ले चलो
पवन ने बताया कि जयंत 12वीं का छात्र था। उसके दादा गोपाल गुरु कंपेल में रहते हैं। जहर खाने के बाद जयंत ने दादा को फोन लगाकर कहा कि मैंने जहर खा लिया है। मुझे अस्पताल ले चलो। उन्होंने हेमंत सहित अन्य परिजन को फोन किया। जयंत अस्पताल में बेहोश ही रहा। बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। पवन का कहना है कि जहर खाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन पता चला है कि जयंत का पेपर बिगड़ गया था। इससे वह परेशान था।