ग्वालियर। किराया बढ़ जाने के बाद हमेशा फुलपैक जाने वाली वीआईपी रेल शताब्दी एक्सप्रेस इन दिनों खाली चल रही है। हर रोज करीब 40 हजार का नुक्सान हो रहा है। वीआईपी रेल शताब्दी एक्सप्रेस को ग्वालियर से भोपाल के लिये यात्री नहीं मिल रहे हैं। पिछले एक माह में तो इसमें भोपाल जाने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट आई है। रोजाना 50 से 70 सीटें खाली जाने से 760 रू. की टिकिट वाली एसी चेयर कार खाली जाने से करीब 40 हजार का रोज नुकसान हो रहा है।
शताब्दी को यात्रियों का टोटा, खाली जा रहीं हैं सीटें
March 24, 2015
Tags