ग्वालियर। भिंड रोड़ स्थित बन रही सुमेर गैलेक्सी में टैक्स चोरी की शिकायत मिलने पर कांग्रेस नेता राजेन्द्र नाती प्रोपर्टी डीलर की फर्म पर आयकर अधिकारियों ने पहुंचकर सर्वे शुरू कर दिया। आयकर अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दल ने पहुंचकर कागजातों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आयकर के सर्वे की बात सुनकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लोगों का कहना था कि बड़े स्तर पर टैक्स चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है। वहीं प्रोपर्टी कारोबारी एसोसियेशन का कहना है कि यह कार्यवाही रूटीन सर्वे का हिस्सा है।
---------