सेंट्रल डेस्क। शादी से इनकार किया जाना लड़के को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने अपने दोस्त संग मिल कर रच दी खौफनाक साजिश। मामला पंजाब के लुधियाना का है। सलेम टाबरी इलाके में एक युवती को एक लड़के ने इस वजह से अगवा कर लिया कि उक्त युवती ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया था।
युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद जालंधर के रहने वाले वड़ीवल और उसके दोस्तों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक उसकी बेटी के रिश्ते की बात जालंधर के वड़ीवल के साथ चल रही थी। किसी कारणों से उनकी बेटी ने शादी से इंकार कर दिया। जब आरोपी को पता चला कि लड़की ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया है तो उसने युवती को अगवा करने की प्लानिंग बनाई। इसके लिए उसने अपने दोस्तों से मदद ली।
शनिवार सुबह युवती धार्मिक स्थान पर माथा टेककर घर आ रही थी तो रास्ते में आरोपी कार में साथियों के साथ आया और उसकी बेटी को अगवाकर फरार हो गए। थाना सलेम टाबरी में तैनात एएसआई दीदार सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।