नकलमाफिया: चिट्ठी लिखकर दी धमकी और कार फोड़ दी

उदयगढ़। हाईस्कूल/हायरसेकेण्डरी की परीक्षा में नकल रोकना पर्यवेक्षक राधेश्याम परमार को मंहगा पड रहा है। परीक्षा के दौरान 12 मार्च को जहां उन्हे गुमनाम धमकी पत्र मिला वहीं 31 मार्च की सुबह धमकी के अनुसार उनकी नेनो कार का किसी अज्ञात ने पत्थर मार कर पीछला कांच फोड दिया।

जानकारी के अनुसार अध्यापक श्री परमार को हाईस्कूल/हायरसेकेण्डरी के परीक्षा केन्द्र क्रमांक 581016 शाउमावि उदयगढ़ में पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया था। परीक्षा में नकल रोकने की दिशा में सतर्क रहने के कारण 12 मार्च को उन्हे एक गुमनाम पत्र मिला, जिसमें लिखा था कि ‘‘अब स्कूल के बच्चों को चैक किया तो नैनो खो बेठेगा... पत्र के दूसरी तरफ एक कार्टून बना कर लिखा था ‘‘पीछे देख’’

श्री परमार ने उक्त धमकी पत्र के संबंध में उदयगढ़ पुलिस थाने सहित विभागीय अधिकारियों कों सूचना दी थी। परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है लेकिन नकल नहीं कर पाने का मलाल रखने वाले कतिपय अज्ञात तत्वों ने धमकी को अंजाम देते हुए मंगलवार की सुबह पांच बजे घर के बाहर खडी नेनों कार क्रमांक एमपी 09, सीएच 9067 का पीछला कांच पत्थर से फोड दिया। गौरतलब है कि नकल के मामले में बदनाम उक्त केन्द्र कों संवेदनषील घोषित किया गया था।

‘‘शिक्षक किसी किस्म की धमकी से घबराए नहीं , प्रषासन उनके साथ है। अगली बार उदयगढ़ परीक्षा केन्द्र को अति संवेदनषील घोषित करके एक-चार के गार्ड की व्यवस्था करवाएंगे।’’
जेएस डामोर, सहायक आयुक्त-आदिवासी विकास विभाग, जिला-आलीराजपुर  

‘‘अध्यापक श्री परमार को पहले गुमनाम पत्र और अब उनकी नेनो कार का कांच फोडने की सूचना प्राप्त हुई है, प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।-
जीसी पटेल, टीआई पुलिस थाना उदयगढ़।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });