भिंड | मध्यप्रदेश न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने रविवार को भिंड विधायक नरेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम 12 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन दिया। विधायक काे दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियाें की तरह सुविधा नहीं दी जा रही है। ज्ञापन दिए जाते समय संगठन के जिलाध्यक्ष लाखन सिंह सेंगर, संभागीय अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शुक्ला, अश्वनी शर्मा, मिथलेश भदौरिया, मालती गुप्ता, अर्चना नरवरिया, जूली नरवरिया, गणेश सिंह, दीपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।