रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। यहां एक युवती ने एक महिला पुलिस अधिकारी पर पत्थर से हमला कर डाल जिससे महिला पुलिस अधिकारी घायल हो गई। अधिकारी वहां युवती के भाई के बयान दर्ज करने गई थी। इस हमले के पीछे कारण क्या था अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस ने अपनी घायल अधिकारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
घटना के संबंध मे निबाडी थाना प्रभारी ने बताया कि एसआई अंजू पटेल जो थाना निवाड़ी मे पदस्थ हैं। आज दिन मे उपनिरीक्षक अंजू पटेल नगर मे एक फरियादी के ब्यान लेने गई थी की फरियादी की बहन कुमारी संध्या भारती पुत्री अशोक ने पत्थर से मारपीट कर दी। गाली गालौज कर शासकीय कार्य मे बाधा डाली जिससे एसआई अंजू पटेल को गम्भीर चोटे आई हैं। उपनिरीक्षक अंजू पटेल की सूचना पर आरोपी कुमारी संध्या पुत्री अशोक भारती के खिलाफ धारा 353. 323. 332. 186.294.के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।