जूनियर इंजीनियर की जमकर धुनाई, मामला दर्ज

रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। विधानसभा जतारा क्षेत्र मे विधुतवसूली व चोरी पकडने गये जूनियर इंजीनियर की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी जबकि ग्रामीणों का आरोप है की विद्युत विभाग द्रारा हर माॅह लम्बे चौड़े बिल देकर आर्थिक शोषण कर झूठे मुकदमा मे फसाया जा रहा है पुलिस ने मामला दर्ज कर पतारसी शुरू कर दी।

घटना के संबंध मे बम्होरी कलाॅ थाना प्रभारी ने बताया कि विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता चन्दन कुमार निवासी जतारा ने थाना आकर बताया कि गाॅव के खज्जू खाॅ व आनंद खगार ने अपने अन्य दो साथियो के साथ मिलकर मेरे साथ गाली गालौज कर जमकर मारपीट कर दी।  मारपीट की वजह बिजली चोरी पकडना व बिजली बिल की बकाया राशि मांगना। खज्जू खाॅ पर बकाया राशि 15 हजार 550 पाॅच सौ पचास रूपये है। बिल जमा न करने से उसका कनेक्शन बीते सप्ताह बिच्छेद कर दिया था। इसके बाबजूद वह चोरी से बिजली का उपयोग कर रहा था।  बकाया राशि माॅगने पर व बिजली चोरी पकडने पर खज्जू खाॅ व आनंद खगार ने अन्य दो साथियो के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी खज्जू खाॅ व आनंद खगार साहित अन्य दो पर धारा 186 353 294 323 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!