इंदौर। अंतरजातीय प्रेम विवाह करने वाले शिक्षक-शिक्षिका को लेकर एयरपोर्ट पर बुधवार शाम तीन घंटे तक ड्रामा चला। शिक्षिका बर्तन व्यापारी की बेटी थी, जिसने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। पुलिस ने बयान लिए तो उसने पति के साथ जाने की बात कही। इस पर पुलिस ने दोनों को साथ जाने दिया। पित ने रोकना चाहा तो तमन्ना रुकी नहीं पति के साथ चली गई।
पुलिस के मुताबिक, गुलमर्ग कॉलोनी में रहने वाले घनश्याम साधवानी की 24 वर्षीय बेटी तमन्ना निजी स्कूल में शिक्षिका है। उसने वहीं के स्पोर्ट्स टीचर कुणाल पिता अर्जुनसिंह ठाकुर निवासी आलोक नगर से 2 फरवरी को प्रेम विवाह कर लिया।
शादी उन्होंने शिप्रा के आर्य समाज मंदिर में की और 9 को तमन्ना ने घर छोड़ दिया। कुणाल और तमन्ना बुधवार को दिल्ली की फ्लाइट से इंदौर आ रहे थे। इसमें तमन्ना के कुछ परिचित भी थे। उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट पर दोनों को घेर लिया और एयरपोर्ट प्रबंधन से शिकायत कर पलासिया थाने पर सूचना दे दी।
टीआई को आते रहे नेताओं के फोन
तमन्ना एक भाजपा नेत्री की रिश्तेदार है। परिवार ने पलासिया पुलिस पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाया। टीआई शिवपाल सिंह कुशवाह ने दो टूक कह दिया कि लड़की पति के साथ जाना चाहेगी तो कोई कार्रवाई नहीं होगी। पलासिया थाने की टीम ने एयरपोर्ट कंट्रोल रूम में सभी के सामने लड़की के बयान लिए। इसमें उसने पति के साथ जाने की इच्छा जताई। इस पर उन्हें जाने दिया।