भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अरूण यादव के निर्देश पर गुरूवार 26 मार्च को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया जाएगा।
उन्होंने प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से बर्बाद किसानों को तत्काल मुआवजा दिये जाने सहित 11 अन्य मांगों को लेकर सरकार की उदासीनता के विरोध में प्रदेश विधानसभा में जारी कांग्रेस विधायक दल द्वारा गर्भगृह में दिए जा रहे धरने के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी जिला/ब्लाक कांगे्रस अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कल 26 मार्च, गुरूवार को किसान पुत्र होने का दंभ भरने वाले किसान विरोधी सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का अनिवार्य रूप से पुतला दहन करें।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री यादव अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम को निरस्त कर आज प्रातः भोपाल पहुंचे और सीधे विधानसभा पहुंचे और वहां पर नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे, मौजूद सभी विधायकगण और पार्टी पदाधिकारियों के साथ आगामी रणनीति पर चर्चा की। यादव आज दिन भर विधानसभा में ही रहे।