रतलाम। इंदौर के लिए शुरू हुई चार्टर्ड एसी बसों को 19 दिन में ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने इंदौर के लिए दो की जगह अब चार बसें शुरू की हैं। फव्वारा चौक, महू रोड से अब इंदौर के लिए हर दो घंटे में बस मिलेगी।
कंपनी ने नीमच व मंदसौर के लिए भी एक-एक बस शुरू की। कंपनी शहर ऑफिस की एडमिन अमरीन शेख ने बताया अभी इंदौर से नीमच तक के लिए बसें चल रही हैं। ये बसें शहर में नहीं आती हैं। मांग को देखते हुए कंपनी ने दो बसें नीमच-मंदसौर के लिए चलाई हैं। एक बस नीमच से आएगी और दूसरी जाएगी। नीमच का किराया 200 रुपए है और मंदसौर का 130 रुपए।
इंदौर की बसों का समय- सुबह- 7, 9 व 11 बजे, दोपहर- 1 व 3 बजे, शाम- 5 व 7 बजे, रात- 9 बजे
नीमच की बसों का समय- सुबह- 7.30 व 11.30 बजे, दोपहर- 3.30 बजे, रात- 8.30 बजे।