नईदिल्ली। पाकिस्तान ने भी अपना हथियारबंद देसी ड्रोन तैयार कर लिया है। नाम दिया है 'बुराक' जो इन दिनों तिराह घाटी क्षेत्र में आतंकियों पर बम बरसा रहा है। यह 'बुराक' का पहला ट्रायल था जो सफल रहा। अब पाकिस्तान की सेना उत्साहित है कि उसके पास अपना देसी ड्रोन है और वो भी हथियारबंद।
जानकारी के मुताबिक पिछले दो हफ्तों से अशांत उत्तरपश्चिम कबाइली क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच भीषण लड़ाई चल रही थी। गुरुवार को आयी खबर के अनुसार सेना ने ड्रोन की वजह से `महत्वपूर्ण सफलता’ मिलने और आतंकियों के खिलाफ `बाजी पलटने’ का दावा किया।
अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि रिमोट संचालित ड्रोन विमान `बुराक’ और लेजर-गाइडेड मिसाइल `बुर्व’ का 14 मार्च को परीक्षण किया था लेकिन सार्वजनिक रूप से प्रर्दिशत किए जाने से पहले ड्रोन का तिराह घाटी में आतंकियों के खिलाफ हमले में परीक्षण किया गया था। अधिकारियों ने इसकी जानकारी नहीं दी कि `बुराक’ की मदद से कितने हमले किए गए लेकिन दावा किया कि ड्रोन हमलों में मंगल बाग के लश्करे इस्लाम (एलआई) और तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीके) के आतंकियों समेत शीर्ष आतंकी कमांडर मारे गए।