थाईलैंड के एक शहर में सात साल के बच्चे को उसकी आंटी ने लकड़ी के खंभे से बांध दिया और बुरी तरह पीटा। उसे इस कदर पीटा गया कि वह बेसुध हो गया। उसने मल मूत्र त्याग दिया लेकिन उसे मुक्त नहीं किया गया।
बच्चे की पीठ पर छड़ियों से मारने के निशान साफ देखे जा सकते हैं। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुईं तो पुलिस के भी होश उड़ गए। आनन फानन में अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए।
बताया जा रहा है कि बच्चे की आंटी ने उसे चोरी करने की सजा दी थी। बच्चे ने एक स्टोर से एक कैंडी चुरा ली थी। उसकी आंटी ने गुस्से में आकर उसे निर्वस्त्र करके खंभे से बांध दिया और बुरी तरह पीटा।
पिटाई के चलते बच्चा कई बार बेसुध हुआ और रोया भी, लेकिन महिला का दिल नहीं पसीजा। उसने उसे वहीं पर बांधे रखा। लड़के ने डर के मारे उसी जगह पर मल-मूत्र त्याग दिया।
तस्वीरें सामने आने के बाद पुलिस ने पता लगाना शुरू किया कि बच्चे को कहां पर रखा गया है और छापा मारकर एक घर से उसे बरामद कर लिया। उसकी हालत देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए।
पुलिस ने बच्चे को मुक्त कराया और तुरंत अस्पताल ले गए। मेडिकल परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसके साथ हैवानियत की पुष्टि की और बताया कि उसका उत्पीड़न हुआ है।
बच्चे की दादी ने पुलिस से शिकायत की और कहा कि उसकी बेटी ने चोरी की बात सुनी तो अपना-आपा खो बैठी और बच्चे को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
महिला ने बताया कि उसकी बेटी ने स्टोर के मालिक को 500 रुपए भी दिए, ताकि वह बच्चे के खिलाफ पुलिस से शिकायत न करे। फिलहाल बच्चे को चाइल्ड केयर सेंटर भेज दिया गया है।