---------

व्यापमं घोटाला: क्या शुरू हो गया है क्लाईमेक्स

जबलपुर। व्यापमं घोटाले के दौरान मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने STF को 2 विशेष मामलों में कार्रवाई के लिए स्वतंत्र कर दिया है और इसी के साथ राजधानी में चर्चाओं का बाजार शुरू हो गया। लोग जानना चाहते हैं कि क्या व्यापमं घोटाले का क्लाइमेक्स शुरू हो गया है।

बताया जा रहा है कि इन 2 विशेष मामलों में SIT पहले ही निर्देश जारी कर चुकी है। हालांकि इन दो मामलों का संबंध किनसे है, इस बारे में ऑर्डर-शीट में कोई उल्लेख नहीं किया गया।

मुख्य न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर व जस्टिस आलोक आराधे की डिवीजन बेंच में बुधवार को मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान राज्य शासन की ओर से महाधिवक्ता रवीश चन्द्र अग्रवाल व अतिरिक्त महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव ने एसआईटी व एसटीएफ द्वारा प्रस्तुत दो अलग-अलग रिपोर्ट के सीलबंद लिफाफे प्रस्तुत किए। हाईकोर्ट ने दोनों लिफाफों को रिकॉर्ड पर ले लिया। साथ ही मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को निर्धारित कर दी गई।

STF माने SIT की बात
लगभग 20 मिनट चली सुनवाई के दौरान कोर्ट से सबसे पहले एसआईटी व एसटीएफ की रिपोर्ट पर गौर किया। इसके बाद एसटीएफ को एसआईटी के निर्देश का पालन करते हुए दोनों निर्दिष्ट मामलों में कार्रवाई के लिए स्वतंत्र कर दिया। एसटीएफ की ओर से भरोसा दिलाया गया कि एसआईटी के निर्देश का अविलंब पालन करते हुए दोनों मामलों में कार्रवाई सुनिश्चित कर अदालत में चालान आदि पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।

यह निर्देश दिए
0 प्रत्येक विभाग व संबंधित व्यक्ति STF को अपेक्षित जानकारी बिना कोताही के प्रदान करें।
0 एसटीएफ से असहयोग करने वाले विभागों व व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर हाईकोर्ट अवमानना कार्रवाई करेगा।
0 परिवहन विभाग के खिलाफ एसटीएफ को जानकारी देने में ना-नुकुर की शिकायत मिली है, यदि रवैया नहीं बदला गया तो कठोर कार्रवाई होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });