नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के हुसैनीवाला गांव जाएंगे. पीएम मोदी हुसैनीवाला गांव जाकर शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को श्रधांजलि देंगे.
पंजाब के फिरोज़पुर जिले में हुसैनीवाला गांव में ही क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव का अंतिम संस्कार किया गया था. इसी गांव में तीनों क्रांतिकारियों की समाधी मौजूद है.
पीएम हुसैनीवाला से वापस अमृतसर लौटेंगे जहां स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के बाद पीएम जलियांवाला बाग भी जाएंगे. प्रदानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह पहली पंजाब यात्रा है.
हुसैनीवाला गांव भारत पाकिस्तान की सीमा से महज 260 किलोमीटर दूर है. प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
BJP-RSS की मीटिंग में नहीं होंगे शामिल
आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी घर बीजेपी और आरएसएस की समन्वय बैठक होनी है. प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. बीजेपी के सत्ता में आने के बाद बीजेपी और आरएसएस की यह पहली समन्वय बैठक है.