---------

बड़े बेआबरू होकर दिल्ली से लौटे राज्यपाल

भोपाल। खुद को खालिस राजनीति का प्रमाण पत्र देने वाले मप्र के राज्यपाल रामनरेश यादव बड़े बेआबरू होकर दिल्ली से वापस लौट आए। वो एक शादी समारोह में शिरकत करने दिल्ली गए थे परंतु बिटिया की विदाई के बाद भी वहीं डटे रहे। मंगलवार को तो वो राष्ट्रपति भवन के दरवाजे पर इंतजार करते रहे, फिर भी राष्ट्रपति ने उन्हें अंदर आने की इजाजत नहीं दी।

यूं तो रामनरेश पहले भी जेल जा चुके हैं लेकिन वो गिरफ्तारियां गर्व करने वालीं थीं। इसबार शर्म करने वाली गिरफ्तारी संभावित है और इसी से बचने के लिए सारा उपक्रम चल रहा है। कहते हैं कि कानून सबके लिए समान है परंतु विडंबना देखिए कि एफआईआर दर्ज होने के चंद घंटों में घरों से महिला अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लेने वाली एसटीएफ रामनरेश यादव को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है क्योंकि वो अब तक राज्यपाल हैं। आश्चर्यजनक तो यह है कि राष्ट्रपति भवन के स्पष्ट संकेत के बाद भी केन्द्र सरकार राज्यपाल को बर्खास्त नहीं कर रही है, क्यों​कि यदि बर्खास्त कर दिया तो गिरफ्तारी हो जाएगी।

राज्यपाल रामनरेश यादव आज मंगलवार शाम करीब 4.15 बजे भोपाल पहुंचे। मीडिया स्टेट हैंगर पर ही उनका इंतजार कर रही थी, लेकिन वो मीडिया से बचते हुए निकल गए। यहां मीडिया को देखकर राज्यपाल कुछ परेशान जरुर दिखे, लेकिन यहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने राज्यपाल से मीडिया की दूरी बरकरार रखी।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल रामनरेश यादव की आज मंगलवार को भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है। जबकि आज मंगलवार की सुबह करीब 8.30 बजे राज्यपाल रामनरेश यादव राष्ट्रपति से मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे, लेकिन राष्ट्रपति ने उनसे मुलाकात नहीं की। वहीं राज्यपाल ने आज मंगलवार को वरिष्ठ अधिवक्ता रामजेठमलानी से भी व्यापमं घोटाले में एफआईआर होने के संबंध में चर्चा की। इसके बाद राज्यपाल भोपाल वापस लौट आए। बता दें कि राज्यपाल महोदय दिनांक 25 फरवरी को दिल्ली गए थे और 3 मार्च को वापस लौटे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });