भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में आज राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्री गोविंद सिंह गुर्जर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य श्री मनोहन सिंह सिसोदिया ने पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री विजेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं राजगढ़ जिले के जिला अध्यक्ष श्री रघुनंदन शर्मा के समक्ष कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर विधायक श्री नारायण सिंह पवार, विधायक श्री हजारीलाल दांगी, श्री अमरसिंह यादव, श्री कुंवर कोठार, श्री जसवंत सिंह गुर्जर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री श्याम गुर्जर, जगदीश दास, जगदीश पवार, लोकेश जाटव, राजू यादव, गंगा प्रसाद चौधरी सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।