झाडू लगाते आए, गल्ला साफ कर ले गए

ग्वालियर। आप इसे मोदी का सफाई अभियान कहें या केजरीवाल की पार्टी के कार्यकर्ता लेकिन एक्टिवा पर सवार होकर आए दो बदमाश झाड़ू लगाते हुए एक फर्नीचर शोरूम के ताले चटका कर डेढ़ लाख रुपए की नगदी सहित दो लैपटॉप और एटीएम कार्ड पार कर ले गए। वारदात झांसी रोड थाना क्षेत्र के बंसत विहार में सोमवार सुबह की है।

झांसी रोड़ थाना क्षेत्र के सी-6 बंसत विहार में संदीप गुप्ता पुत्र मुन्नी लाल गुप्ता रहते है। श्री गुप्ता का फर्नीचर का कारोबार है। सोमवार की तड़के करीब साढे पांच बजे के करीब दो युवक एक्टिवा से आए। दोनों युवकों के पास नगर निगम कर्मचारियों की तरह झाड़ू थे, वहां पर पहुंचते ही उन्होंने अपनी एक्टिवा को पास ही खड़ा कर दिया और दुकान ताले तोडे। इस दौरान जब भी कोई वाहन चालक उधर आता दिखाई देता, दोनों युवक अपने झाड़ू लेकर सफाई में जुट जाते।

इसके बाद बदमाश शोरूम में पहुंचे और वहां से दो लैपटॉप और दराज में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए नगदी और एक एटीएम कार्ड पार कर ले गए। श्री गुप्ता शोरूम पर पहुंचे तो ताले चटके हुए थे। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। चोरी का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।

45 मिनट बाद निकाले ATM से रुपए
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश शोरूम से मिले एटीएम कार्ड को लेकर चेतकपुरी स्थित आईसीआईसी बैंक के एटीएम पर पहुंचे और यहां पर सुबह 6:33 और 6:34 बजे दो बार में दस हजार रुपए निकाले। यहां पर बदमाश पहचान छिपाने के लिए चैहरे पर हेलमेट लगाए हुए थे।

सुबह थी इनकी गश्त
सोमवार की सुबह शहर में नगर पुलिस अधीक्षक झांसी रोड जोर सिंह भदौरिया और थाना प्रभारी झांसी रोड आलोक भदौरिया तथा ग्वालियर थाना प्रभारी संजय मिश्रा का प्रात: गश्त थी। जिस समय चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे। ये अधिकारी शहर की सुरक्षा का जिम्मा लिए हुए थे।

CCTV में कैद हुई वारदात
पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बदमाश करीब पांच बजकर 26 मिनट पर शोरूम में पहुंचे और मात्र पन्द्रह मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने आए बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });