पन्ना। जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले ने शासन की नाकामियों की पोल खोल दी है। पन्ना में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले का शुभारम्भ आज 11 बजे सुनिश्चित किया गया था, मगर यहां पर मेले के मुख्यअतिथि तथा अन्य अतिथिगण ही समय पर उपस्थित नही हो पाए।
इसको शासन की कमियों के अन्तर्गत ही रखा जाएगा और जिन गरीबों और हितग्राहियों को पुरुस्कार एवं योजनाओं से लाभान्वित किया जाना था वो भूखे प्यासे इधर उधर भटक रहे थे। मेले में ज्यादातर कुर्सियाँ खाली दिखाई दे रही थीं। इससे सिद्ध होता है कि जनता सरकार के खोखले वादों और योजनाओं से भलीभांति परिचित हो चुकी है। अब अधिकारी कर्मचारी जिन्होने अपने अपने विभागों के योजना शिविर लगाए है।
स्वयं ही अपनी खूबियाँ अकेले बैठे-2 गिन रहे हैं और जो कुछ लोग साज सज्जा देखकर यहां उपस्थित हुए वो भी यहां वहां भटक रहे हैं।
ऋषि नगायच
पन्ना जिला ब्यूरो
भोपाल समाचार