बीहड़ों में युवक को जिंदा जलाया, पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी

भिंड। पान सिंह तोमर के समय की पुलिस व्यवस्था आज भी बीहड़ों में कायम है। लोगों की हत्या होती रहती है और थानेदार कान तक नहीं देते। उल्टे फरियादी को ही प्रताड़ित कर डालते हैं। नतीजा पीड़ित बागी हो जाते हैं जिन्हे लोग डाकू के नाम से पुकारते हैं। ताजा मामला कुछ ऐसा ही है। एक थानेदार की हेंकड़ी कातिलाना हो गई और बदमाशों ने युवक को बीहड़ों में जिंदा जला डाला।

नयागांव थाना क्षेत्र के पुरानी गढ़िया गांव निवासी युवक को बदमाशों ने अगवा कर आंखों पर पट्टी बांध 3 दिन बीहड़ में रखा। उससे ही फोन करवाकर पांच लाख की फिरौती भी मांगी। नहीं मिलने पर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधे, दांत तोड़े और पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला डाला।

वारदात मंगलवार रात की है। युवक का शव बुधवार सुबह गांव के पास बंबा किनारे खेत में मिला। परिजन का कहना है वे 3 दिन थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन नहीं सुनी गई। पुरानी गढ़िया के रामशंकर शर्मा ने बताया कि उनका बेटा श्रीनिवास उर्फ झम्मन (28) ट्रक ड्राइवर था। 3 माह से सूरत में कपड़े की फैक्टरी में नौकरी कर रहा था। झम्मन 12 मार्च को सूरत से भिंड रवाना हुआ तो उसके साथी पंकज निवासी कौशलपुर, फर्रूखाबाद ने फोन कर बताया कि झम्मन भिंड आ रहा है।

15 मार्च को छोटे बेटे कल्लू के पास झम्मन का कॉल आया। उसने फोन पर रोते हुए बताया 5 लोगों ने अगवा कर लिया है। ये मारपीट कर रहे हैं और आंखों पर पट्टी बांधकर बीहड़ में पैदल चला रहे हैं। इसके बाद परिजन नयागांव एसओ विजय बहादुर बुंदेला के पास गए और रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई। पिता का कहना है बदमाशों ने झम्मन से 16 मार्च को भी फोन करवाया। तब झम्मन रोते हुए रिहा करवान के लिए गिड़गिड़ा रहा था। फोन पर हुई इस बातचीत की रिकॉर्डिंग गांव के 50 लोगों के साथ नयागांव थान के एसओ को सुनाया, लेकिन उन्होंने एफआईआर नहीं की, बल्कि बोले मामला दूसरे थान का है और वे इन दिनों माइनिंग की कार्रवाई में बिजी हैं।

"बदमाश मारकर फेंक देंगे"
बदमाश परिजन से बात कराते समय झम्मन के मोबाइल का लाउड स्पीकर ऑन कर देते थे। उन्होंने 5 लाख रुपए फिरौती मांगी। परिजन 17 मार्च को कुछ लोगों को साथ लेकर फिरौती लेकर बीहड़ में घूमे, लेकिन बदमाश नहीं मिले। तब भी झम्मन का फिर कॉल आया। उसने कहा बदमाश अब फिरौती से इन्‌कार कर कह रहे हैं कि वे उसे घंटे-दो घंटे बाद मारकर गांव के पास ही फेंक देंगे। इसके बाद बदमाशों ने वही सब किया भी। पुरानी गढ़िया और हार की जमेह गांव के बीच खेत में झम्मन का जला शव पड़ा था। पैरों में रस्सियां बंधी थी और कुछ दूर मोबाइल फोन व ड्राइविंग लाइसेंस मिला। शव के पास से ऑइल के डिब्बे का ढक्कन मिला है, जिससे लगता है पेट्रोल डालकर जलाया है।

पिता को बताया फोन पर
पिता का कहना है पंकज की बहन कल्पना से झम्मन के संबंध थे। उसने झम्मन को फर्रूखाबाद बुला लिया था। झम्मन से उन लोगों ने 80 हजार रुपए और सोने की अंगूठी भी छीन ली थी। फिर कल्पना ने ही युवकों से उसे पकड़वा दिया। ये बातें झम्मन ने फोन पर बताई थी।

मामला सूरत और फर्रूखाबाद से जुड़ा था, इसलिए मैंने वहां रिपोर्ट करने के लिए कहा था।
विजय बहादुर बुंदेला, एसओ, थाना नयागांव

पुरानी गढ़िया में युवक की हत्या का केस दर्ज करवाया है। एसओ ने रिपोर्ट नहीं लिखी है तो उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
विनीत खन्ना, एसपी, भिंड

15 मार्च को परिजन के कहने पर एसओ को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए फोन किया था। एसओ ने कहा था जांच करवा लेंगे, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की और यह घटना हो गई। रिपोर्ट होती तो युवक की जान बच जाती।
संजीव सिंह कुशवाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });