बड़नगर| मप्र शिक्षक संघ की प्रांतीय इकाई के आह्वान पर आहरण वितरण व्यवस्था में बदलाव को लेकर शासन के आदेश को निरस्त कराने हेतु जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष प्रवीण भाटी के नेतृत्व में प्रदेश शालेय शिक्षा मंत्री पारस जैन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की कि पूर्व में सुचारू रूप से चल रही संकुल स्तरीय आहरण एवं संवितरण व्यवस्था को जारी रखा जाए। साथ ही जीपीएफ प्रकरणों के संकुल स्तर पर निष्पादन के शासन के आदेश को क्रियान्वित किया जाए। इस अवसर पर जिला सचिव जगदीशसिंह केलवा, राजेंद्र रावल, सुभाष पाटीदार, ओ.पी. व्यास, वासुदेव शर्मा, राजेंद्र शर्मा मौजूद थे। जानकारी जिलाध्यक्ष भाटी ने दी।