भोपाल। वन विभाग में कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिए जाने से वे आंदोलन की राह पर हैं। उक्त जानकारी देते हुए वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष बुधराज भागवत ने बताया कि मप्र शासन वल्लभ भवन में बैठे भारतीय वन सेवा के दो अधिकारी जो स्थापनाओं में पदस्थ हैं उनका रवैया कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति घोर लापरवाह एवं कर्मचारियों की मांगों का निराकरण करने के प्रति उदासीन है। संघ द्वारा अनेकों बार चर्चा करने तथा पत्राचार करने पर भी समस्याओं का निराकरण न होने से कर्मचारी आक्रोशित हैं। कर्मचारियों के अनेकों ऐसे प्रस्ताव हैं जिसे प्रदेश स्तर पर आंदोलन आदि करके वन मुख्यालय द्वारा शासन स्तर पर भेजे गए हैं, जो 5 से 6 वर्षों से लंबित हैं।
---------