नागदा। बैंकिंग कार्य की समयावधि शनिवार को बढ़ाने की मांग किराना व्यापारी संघ ने की है। इस संबंध में संघ अध्यक्ष घनश्याम राठी ने भारतीय रिजर्व बैंक कार्यालय भोपाल के उच्चाधिकारियों को पत्र फैक्स किया।
भोपाल भेजे गए पत्र में बताया त्योहारों के कारण बैंक की लंबी छुटि्टयां हो गई है और 4 अप्रैल शनिवार को बैंक आधे दिन ही खुला रहेगा। इससे चेक, ड्रॉफ्ट के काम नहीं हो पाएंगे। ऐसे में शनिवार को बैंक समयावधि अपराह्न 4 बजे तक करना चाहिए। जिससे व्यापारियाें सहित आम नागरिकों को परेशानियां न झेलना पड़े।
साथ ही बैंक संबंधित कार्य सोमवार तक न टले। मांग करने वालों में सर्राफा व्यापारी सचिव नरेंद्र राठी, मावा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंदलाल मोहता, खाद्य बीज व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र छिपानी, बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन राजेंद्र कांठेड़, इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक बिसानी, दूध विक्रेता संघ अध्यक्ष रमेशचंद्र पाल, कपड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष रमेश राठी, अनाज व्यापारी अध्यक्ष राधेश्याम पोरवाल, जनरल गुड्स एसोसिएशन अध्यक्ष जगदीश मेहता आदि शामिल है। जानकारी टी.टी. पोरवाल ने दी।