गोहद/भिंड। गोहद के शेरपुर छरेहटा गांव में शुक्रवार की शाम एक महिला से छेड़छाड़ को लेकर भारी बवाल हो गया। आरोपियों के गांव से जीपों में भरकर आए लोगों ने गांव में फायरिंग की और एक घर में आग लगा दी। जान बचाकर भाग रहे एक ग्रामीण कुएं में गिर गया, जिसे गंभीर हालत में बाहर निकाला गया। गांव में दहशत को देखते हुए तीन थानों की पुलिस तैनात की गई है।
गांव की एक महिला खेत की तरफ गई थी। इसी दौरान पड़ोसी गांव छरेहटा से बाइक सवार तीन लोग पहुंच और पास की दुकान पर शराब पी। आरोपियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया और एक आरोपी सत्येंद्र पुत्र मंगे तोमर को पकड़ लिया।
सत्येंद्र के साथियों ने इसकी सूचना अपने गांव भेज दी। गांव से दो वाहनों में भरकर आए 40 से अधिक लोगों ने शेरपुर छरेहटा गांव में जमकर फायरिंग और मारपीट शुरू कर दी। फायरिंग से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबक गए। आरोपियों ने ग्रामीण बृजेश सिंह के घर में आग लगा दी।
मारपीट से बचने के लिए ग्रामीण रामजीलाल भागने लगा, इस दौरान वह कुएं में गिर गया। आरोपियों की पिटाई से 5 ग्रामीण घायल हो गए। देर रात दोनों गांव में तनाव फैल गया। मौके पर गोहद चौराहा, मालनपुर और एंडोरी थाने का पुलिस बल गांव पहुंचा और स्थिति को काबू करने की कोशिश की।