भोपाल। ताले तोड़कर चोरियां करने में माहिर एक चोर राजधानी के एशबाग थाने से हथकड़ी खोलकर आसानी से फरार हो गया। उसने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी को आसानी से अपनी बातों में लिया और सलाखों के बाहर आ गया, मौका मिलते ही हथकड़ी खोल फरार हो गया। यहां सुरक्षाकर्मी की चूक मुद्दा नहीं है, हथकड़ियों के ताले बड़ा मुद्दा है। यदि पुलिस की हथकड़ियों के ताले भी इतने लोकल हैं कि चोर आसानी से खोल सकें तो इसकी खरीदी की जांच होनी चाहिए।
ऐशबाग पुलिस ने मंगलवार को वाहन चोरी के शक में 23 वर्षीय रोहित शर्मा नामक युवक को हिरासत में ले लिया था। वह मूलतः बेगमगंज (रायसेन) का रहने वाला है। उस पर वाहन चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं। वह बुधवार सुबह आरक्षक बबलू त्रिपाठी से कहने लगा कि उसे घबराहट हो रही है। यह सुनकर आरक्षक ने उसे हवालात से बाहर निकाल लिया॥ वह घबराने का नाटक करते हुए पानी मांगने लगा। आरक्षक उसके लिए पानी लेने गया, तभी रोहित हथकड़ी खोलकर रफूचक्कर हो गया। आरक्षक गिलास में पानी लेकर आया, तो रोहित को न देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने तत्काल टीआई को सूचना दी। थाने के सारे पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया। पुलिस की एक टीम रोहित की तलाश में बेगमगंज गई है।