कोलार में अचानक जल उठी दुकान, मची भगदड़, लगा जाम

भोपाल। कोलार रोड स्थित अनुपम अस्पताल के सामने रुई की एक दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। दुकान में आग लग जाने से दुकान में रखी सारी रूई धू-धू कर जल उठी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे में कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है।

जानकारी के अनुसार कोलार रोड स्थित अनुपम अस्पताल के सामने सड़क किनारे रुई की दुकान में मंगलवार सुबह 11 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखी सारी रूई जल गई। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। 

जानकारी के अनुसार फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। चूंकि दुकान सड़क के किनारे ही है, इसलिए रुई में से उठते आग के शोलों को देखने के लिए सड़क पर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक क्लियर करने के लिए मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });