भारत के संसद भवन में लगी आग, राष्ट्रपति बोले तत्काल जांच करो

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रेल भवन के पीछे संसद भवन परिसर में रविवार दोपहर आग लग गई। मौक़े पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं. जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद परिसर में आग लगने पर गंभीर चिंता जतायी और आग के कारण की तत्काल जांच का आह्वान किया है। वहीं गृहमंत्रालय ने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।


बताया जा रहा है कि आग रिसेप्शन पर लगी, जहां पर किचन भी है। आग संसद के एसी प्लांट में लगी। आग लगने के बाद संसद भवन परिसर से धुंए की ऊंची लपटें उठने लगीं, लेकिन आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।

दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर एके शर्मा ने एनडीटीवी को बताया कि आग करीब 2:21 बजे लगी और इसकी जानकारी 2:38 बजे दी गई। दमकल की 10 गाड़ियों को तत्काल रवाना कर दिया गया, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया।

आग लगने के बाद संसद के आसपास यातायात को रोक दिया गया था। रविवार होने की वजह से संसद भवन परिसर में लोगों की उपस्थिति कम थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!