---------

सामूहिक विवाह सम्मेलन में होगी मंत्री के बेटे-बेटी की शादी

भोपाल। मप्र के सहकारिता मंत्री गोपाल भार्गव लाइम लाइट में रहने के लिए कुछ ना कुछ अजीब करते ही रहते हैं। अब अपने बेटे की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने जा रहे हैं। यह बात और है कि सम्मेलन के आयोजक भी मंत्री महोदय ही हैं। अब देखना यह है कि क्या मंत्री महोदय के बेटे बेटियों को भी सम्मेलन में उतना ही बड़ा पंडाल और सुविधाएं मिलेंगी जितना कि पिछले साल दूसरे दंपत्तियों को मिला था ?

फिलहाल पढ़िए यह प्रेसनोट:-
मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव और डॉ. अवंतिका की 22 अप्रैल को शादी होने वाली है। यह शादी बेहद ही सादगी से तो होने वाली है ही साथ ही इसका आयोजन सामूहिक विवाह सम्मेलन में होगा। गोपाल भार्गव पिछले 14 साल से गढ़ाकोटा में जिस सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करते आ रहे हैं, उसमें ही बेटे-बेटी की शादी करेंगे। अभिषेक भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित युवा आयोग के अध्यक्ष पद के दावेदार भी। उनकी शादी गंजबासौदा के आचार्य परिवार में होने जा रही है। आचार्य पुलिस से रिटायर्ड कर्मचारी हैं और उनकी बेटी शिल्पी से अभिषेक की शादी होगी। वहीं बेटी डॉ. अवंतिका की शादी नितिन शर्मा से होने जा रही है, जो अभी अमेरिका में निवासरत हैं। नितिन का परिवार मूलतः हिमाचल प्रदेश का है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });