अब वेटिंग वाले भी मंगा सकते हैं ऑनलाइन खाना

नई दिल्ली। प्रतीक्षा सूची का टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री भी अब मनपसंद भोजन का लुत्फ उठा सकेंगे। फिलहाल यह सेवा कुछ ट्रेनों में उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन शीघ्र ही इसका विस्तार करने की योजना है, जिससे यात्रियों को खाने के लिए परेशान नहीं होना पड़े।

रेलवे ने ट्रेनों में खानपान की व्यवस्था बेहतर करने के लिए कई प्रयोग शुरू किए हैं। इसमें ई-कैटरिग भी शामिल है। यात्रियों को ब्रांडेड खाना भी उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछले वर्ष पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली-अमृतसर और दिल्ली-जम्मूतवी रूट पर चलने वाली 14 जोड़ी ट्रेनों में ई-कैटरिंग सेवा शुरू की गई थी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह प्रयोग सफल रहा है इसलिए इस सेवा का विस्तार कर अब 39 ट्रेनों में यात्रियों को ऑनलाइन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे और विस्तार करते हुए अब प्रतीक्षा सूची के टिकट पर यात्रा करने वालों को ऑनलाइन भोजन बुक कराने की सुविधा देने का निर्णय किया गया है।

पीएनआर नंबर करें मैसेज
इसके लिए यात्री को अपना पीएनआर नंबर 139 पर मैसेज करना होगा। इसी तरह से यात्री कॉल करके भी अपना भोजना मंगवा सकते हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा का कहना है कि यात्री 1800-1034-139 नंबर पर फोन करके और 139 नंबर मैसेज कर मनपसंद भोजन मंगा सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!