नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से कहा है कि कि वो अपने संसदीय क्षेत्र में ही होली मनाएं। इसके साथ ही बीजेपी सांसदों की बैठक में पीएम मोदी ने बजट को लेकर भी सांसदों को कुछ अहम निर्देश दिए।
सूत्रों के मुताबिक पीएम ने सभी सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्र में होली मनाए जाने के साथ-साथ उन्हें बजट की उपलब्धियों के भी पर्चे बांटने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा जो पर्चे वो बांटे, उसकी एक कॉपी पीएम को भी भेजें।
दूसरी तरफ से सांसदों की बैठक में संसद से गैरहाजिर रहने वाले बीजेपी सांसदों को कड़ी चेतावनी दी गई है। संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया ने कहा कि आगे से गैरहाजिर रहे तो कार्रवाई होगी। सांसदों की बैठक में वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने प्रजनटेशन दिया कि कैसे सरकार का बजट किसानों और गरीबों के हित में है।