वो तो भ्रष्टाचार ने बचा लिया वरना बस में जिंदा जल जाते यात्री

भोपाल। घटना हरपालपुर की है। यात्रियों से भरी एक वीडियोकोच बस पर बिजली का खंबा आ गिरा। पूरी बस में करंट दौड़ गया। वो तो भला हो भ्रष्टाचार का कि तार कमजोर थे, शार्टसर्किट होते ही टूट गए नहीं तो पूरी बस में आग लग जाती और यात्री जिंदा जल जाते।

हरपालपुर में नेहरू गेट के पास सडक किनारे लगे बिजली के खंभे से एक ट्रक जा टकराया जिससे खंभा इन्दौर से महोबा की और जाने वाली वीडियो कोच स्लीपर यात्री बस क्रमाक एमपी36-0252 की छत पर आ गिरा। पलक झपकते ही पूरी बस में करंट दौड़ गया। यात्रियों को जोरदार झटका भी लगा परंतु लाइन फाल्ट होते ही तार टूटकर नीचे जा गिरे और बस में आग लगने से बच गई।

यहां बता दें कि खंभों पर लगे तार तकनीकी तौर पर इतने मजबूत होते हैं कि छोटे से शार्टसर्किट पर टूटकर नहीं गिरते, परंतु भला हो उस तार खरीदी घाटाला करने वाले अफसर का जिसके भ्रष्टाचार ने इतनी जानें बचा लीं। यदि निर्धारित मानक के अनुसार तार लगे होते तो यह मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा हादसा होता।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });