पढ़िए, आखिर क्यों दामाद ने सास को जिंदा जलाया

खंडवा। पत्नी को साथ नहीं भेजने पर हुए विवाद में इंदौर नाका क्षेत्र में गुरुवार रात दामाद ने सास पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। सास को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने दामाद व उसके भाई, भाभी और मां पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं।

इंदौर नाका निवासी राहुल पिता किशन कनारे का विवाह इसी क्षेत्र में रहने वाली शांति पिता राकेश सांवले से हुआ था। शादी के बाद से राहुल पत्नी को लेकर लेडी बटलर के पास रह रहा था। इस बीच होली मनाने के लिए उसकी पत्नी मायके आई थी। इसके बाद जब वह वापस नहीं लौटी तो गुरुवार को रात में राहुल उसे लेने के लिए ससुराल पहुंचा। उसने पत्नी को साथ चलने के लिए कहा लेकिन उसकी सास रूपाबाई कुछ दिन और बेटी को यहां रहने का कह रही थी।

राकेश का कहना था कि उसका आधार कार्ड व मतदाता परिचय पत्र नहीं मिल रहा है, उसे तलाशना है इसलिए पत्नी को घर भेजो। इसी बात पर दामाद व सास के बीच विवाद हो गया। इस दौरान राहुल का भाई धर्मेंद्र उसकी पत्नी अनिता और मां कंचन बाई भी पहुंच गए। राहुल ने सास रूपाबाई सांवले (45) पर केरोसिन डालकर आग लगा दी।

घटना को अंजाम देने के बाद राहुल व उसके परिजन मौके से भाग निकले। पदमनगर चौकी प्रभारी एसआई ओमेश मार्को ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है। आरोपी राहुल, भाई धर्मेंद्र, भाभी अनिता और मां कचनबाई के खिलाफ धारा 307 एवं 34 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया है।-निप्र


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!