भोपाल। ये तो चौकीदार के यहां ही चोरी हो गई, जिस महिला इंस्पेक्टर को मप्र की महिलाओं को मनचलों से बचाने के लिए तैनात किया गया था वो खुद मनचले का शिकार हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने उसे मीठी मीठी बातों में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अब किसी दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है।
महिला थाना टीआई प्रज्ञानाम जोशी के मुताबिक जबलपुर निवासी 26 वर्षीय एक महिला इंस्पेक्टर वर्ष 2014 में महिला हेल्प लाइन (1090) में पदस्थ थी। इसी दौरान वहां पदस्थ रीवा निवासी रामदत्त पांडे (27) ने महिला इंसपेक्टर को शादी का झांसा देकर अपनी बातों में फंसा लिया। आरोपी ने इसका फायदा उठाकर 3 दिसंबर, 2014 को महिला अधिकारी से जबरन ज्यादती की। करीब दो महीने पहले रामदत्त महिला हेल्पलाइन से एसएएफ तबादला होकर चला गया। इस बीच परिजनों ने रामदत्त की कहीं और सगाई भी कर दी। इसका पता चलने पर महिला इंसपेक्टर ने महिला पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ ज्यादती का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की है। पुलिस को आरोपी की वर्तमान पदस्थापना का भी पता नहीं है। टीआई ने बताया कि पीड़िता के हरिजन होने के कारण केस डायरी अजाक पुलिस थाने भेज दी जाएगी।