ग्वालियर। उत्कल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के एस-8 में एक फौजी ने शराब के नशे में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जब कुछ पुलिस यात्रियों ने विरोध किया तो फौजी ने उनके साथ मारपीट की। जब फौजी ने हंगामा बंद नहीं किया तो रेल स्टाॅफ ने ग्वालियर स्टाॅफ को सूचना दी। एमसीओ स्टाॅफ के साथ अनिल शर्मा एरिया मैनेजर पहुंचे, एमसीओ स्टाॅफ फौजी को स्टेशन पर उतार लिया। रेलवे स्टाॅफ ने भी जानकारी फौजी की नोट कर ली। उसके बाद रेल रवाना हुई।
GRP ने बरामद किये 15 लाख के गहने
ग्वालियर। बंगलोर हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस से चोरी गये फरीदाबाद के व्यापारी विमल कुमार जखौरिया की पत्नी के पर्स से गये जेवरात में से कुछ जेवरात करौल बाग दिल्ली में एक ज्वैलरी शाॅप पर बदमाश द्वारा बेचने जाने की मुखबिर द्वारा सूचना पर दिल्ली पुलिस की मदद से जीआरपी ग्वालियर ने ज्वैलरी शाॅप की घेराबंदी की। जीआरपी की दबिष देने पर युवक बेग छोड़कर भाग गये। शाॅप संचालक ने बताया कि कुछ युवक आये थे वे यह बैग छोड़कर भाग गये हैं। पुलिस सीसीटीबी कैमरे की मदद से दो टोली बनाकर चोरों की तलाष कर रही है। एसआरपी झांसी, रामबोद्ध ने बताया कि फरीदाबाद के व्यापारी के जेवरात में से कुछ जेवरात करौलबाग के एक ज्वैलरी शाॅप से बरामद हुये हैं। युवकों को पकड़ा नही जा सका। पुलिस की तलाष जारी है।