---------

ऑनलाइन खुलेगी विधायकों की पोल, पेपरलेस होने वाली है मप्र विधानसभा

भोपाल। विधानसभा की कार्यवाही अगले सत्र से ऑन लाइन होने जा रही है। प्रश्न और उत्तर सब ऑनलाइन। इस पहल से हर साल 1200 किलो वजनी तीन लाख पेपर बचेंगे। इनकी प्रिंटिंग और पैकेजिंग मिलाकर 50 लाख रुपए का खर्च भी बचेगा।

सबसे पहले विजयपुर से कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत ने 24 मार्च को होने जा रहे एक दिन के सत्र के लिए तीन सवाल ऑनलाइन भेजे हैं। अब आम वोटर भी विधानसभा की वेबसाइट पर यह देख पाएंगे कि उनके विधायक क्या प्रश्न कर रहे हैं।

अभी गिने-चुने विधायक ही इंटरनेट पर काम के आदी हैं। इसलिए इनकी ट्रेनिंग भी हो रही है। दो ट्रेनिंग प्रोग्राम हो चुके हैं। पहली बार 123 और दूसरी बार 40 विधायकों ने इनमें शिरकत की। दिलचस्प यह भी है कि 2016 में अगले बजट सत्र के पहले विधानसभा में सबकी डेस्क पर कम्प्यूटर होंगे। करीब सवा सौ विधायकों को लैपटॉप दिए जा चुके हैं।

आधे विधायकों के ही ई-मेल आईडी हैं। इनमें ज्यादातर इस्तेमाल नहीं होते। श्योपुर के विधायक दुर्गालाल विजय जैसे दूरदराज के जनप्रतिनिधि इस बदलाव से उत्साहित हैं। वे कहते हैं कि इस उम्र में सीखना रोचक है। यह बदलाव स्वागतयोग्य है। हमें शुरु में कुछ परेशानी होगी मगर अब बच्चों या दूसरों पर निर्भर नहीं रहना होगा। मैं चाहूंगा कि खुद प्रश्न भेजूं।

ऐसे होगी कागज की बचत
अगले सत्र में 200 प्रश्नों की भारी भरकर प्रश्नोत्तरी नहीं छपेगी। सिर्फ प्रश्नकाल में पूछे जाने वाले 25 प्रश्नों की छपी हुई कॉपी ही मिलेगी।
रोज 800 प्रश्नोत्तरी छपती हैं। आगामी सत्र में सिर्फ तीन सौ ही छपेंगी। कार्यसूची आन लाइन होगी।

निर्वाचन क्षेत्र से भिजवा सकेंगे प्रश्न
विधानसभा के प्रमुख सचिव भगवानदेव इसरानी कहते हैं कि इस हफ्ते सभी विधायकों के ई-मेल आईडी बन जाएंगे। उनका कहना है कि जुलाई में मानसून सत्र में सभी विधायकों से ऑनलाइन प्रश्न बुलवाए जाएंगे। वे अपने निर्वाचन क्षेत्र से ही प्रश्न भिजवा सकेंगे। उन्हें सत्र के 26 दिन पहले प्रश्न लगाने भोपाल नहीं आना पड़ेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });