नईदिल्ली। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम वेतनमानों के अध्ययन के लिए समिति गठित करने की घोषणा की है।
श्रममंत्री गोपाल राय ने यहां एक जन सुनवाई के दौरान अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी कर्मचारियों को कम से कम न्यूनतम अधिसूचित दरों के अनुसार वेतन मिले। अधिकारी ने कहा कि समिति शीघ ही गठित की जाएगी। समिति दिल्ली में नये न्यूनतम वेतनमानों का अध्ययन कर सुझाव देगी।