ग्वालियर। आयकर विभाग की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर स्थित जय मारूति गैस सिलेंडर और जय अंजनिया गैस कंटेनर पर पुलिसबल के साथ सर्वे की कार्यवाही प्रारंभ की। विभाग को यहां कालीकमाई की सूचना मिली है और टीम उसी की तलाश कर रही है। पता चला है कि कंपनी के डायरेक्टर अशोक कुमार निगम और उनके भाई गोपाल निगम ने बड़ी मात्रा में काली कमाई छिपाई है।
आयकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में करीब दो दर्जन लोगों की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित दोनों कार्यालयों में पहुंचकर कागजों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। हरीषंकर पुरम स्थित ए-ब्लाॅक के दफ्तर पर भी विभाग की टीम पहुंची। जय मारूति भवन नामक स्थान पर भी देर तक कार्यवाही करती रही।