भोपाल। बुधवार को पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव अपने समर्थकों के साथ एक बार फिर एसआईटी दफ्तर पहुंचे। जानकारी के अनुसार व्यापमं घोटाले से संबंधित कुछ अहम दस्तावेज सौंपने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, केके मिश्रा, जिलाध्यक्ष पीसी शर्मा, लक्ष्मण सिंह समर्थकों के साथ विंध्याचल भवन स्थित एसआईटी दफ्तर पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि इन दस्तावेजों में केंद्रीय मंत्री उमा भारती के खिलाफ कुछ अहम सबूत है। इसके साथ ही व्यापमं घोटाले से जुड़े कुछ अन्य लोगों के नाम भी इसमें शामिल है। सभी दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने एसआईटी प्रमुख चंद्रेश भूषण से मुलाकात कर उन्हें दस्तावेज सौंपे है। कांग्रेसियों ने एसआईटी से मांग की है कि इन दस्तावेज एक बड़े घोटाले का खुलासा होगा और भाजपा के एक ओर बड़े नेता के काले कारनामे उजागर होंगे।