किसानों की बर्बादी पर मोदी ने एक शब्द नहीं कहा

भिंड। पीएम (नरेंद्र मोदी) विदेश घूम रहे हैं, किसानों की बर्बादी पर एक भी बयान नहीं? सहानुभूति में एक बयान तो दे सकते हो। कितनी भी बड़ी तकलीफ हो हमें लोगों के जहन में बैठाना है मौत का वरण ही अंतिम रास्ता नहीं है, क्योंकि जो हुकूमत है, उनका रिश्ता आप से नहीं है। यह तो गरीब विरोधी सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी मोहनप्रकाश ने कही। वे लहार में मंगलवार को किसान जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली को नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे और लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने भी संबोधित किया।

रेडियो पर मन की बात, सदन में नहीं बोले
कांग्रेस महासचिव मोहनप्रकाश ने कहा कि 22 को पीएम श्री मोदी ने रेडियो पर मन की बात की, लेकिन क्या सदन में एक बार भी आप (किसानों) पर बयान पढ़ा। क्या देश के गृहमंत्री, कृषि मंत्री ने एक भी बयान पढ़ा? मोहनप्रकाश ने कहा कि उनकी विचारधारा में देश के खजाने में किसान का हक सबसे बाद में आता है। इसीलिए चारों तरफ हाहाकार है।

जो सत्र चाहें नहीं चलने दें
किसान रैली में नेताप्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने कहा कि हम किसान के घर पैदा हुए हैं। हम तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। हम कमजोर नहीं। जोन सा सत्र चाहे चलने दें, जोन सा सत्र चाहें नहीं चलने दें। विधानसभा में तो यही स्थिति है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस के विधायक कमजोर नहीं हैं।

कलेक्टर बोले- क्या मदद करें, पहले भी की सुसाइड की कोशिश
अटेर के चरी कनावर गांव में फसल की बर्बादी से आहत होकर आत्महत्या करने वाले किसान सुंदर सिंह भदौरिया के घर कांग्रेस महासचिव मोहनप्रकाश और नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे पहुंचे। श्री कटारे ने किसान के घर बैठकर कलेक्टर मधुकर आग्नेय को फोन लगवाया। फोन पर हुई बातचीत में कलेक्टर ने नेता प्रतिपक्ष से कहा किसान की सुसाइड पर क्या मदद करें? पारिवारिक परिस्थिति में आत्महत्या की है। कलेक्टर ने कहा किसान पहले भी 2-3 बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका था। सालभर पहले छोटे भाई ने सुसाइड किया। कलेक्टर के मना करने के बाद मोहन प्रकाश ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से 50 हजार रुपए नकद पीड़ित परिवार को दिए। नेता प्रतिपक्ष ने 20 हजार देने की घोषणा की। विधायक डॉ. गोविंद सिंह की ओर से सालभर परिवार को पेट भरने के लिए अनाज की व्यवस्था की जाएगी।

सीएम के गले में कैसेट फिट
रैली में कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के गले में कैसेट फिट है। विधायक ने कहा जब माइक पर खड़े होते हैं तो घोषणाओं की कैसेट बजती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });