भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बिल भुगतान केन्द्र उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अवकाश के दिन खुलेंगे। आगामी 21 मार्च (गुड़ी पड़वा-चैती चाँद) एवं 22 मार्च (रविवार) को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। कंपनी ने मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिले में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रखे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।
भोपाल शहर वृत्त में चार शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त छुट्टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।
बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे राजधानी के जोनल आफिस में राउंड दि क्लॉक चेक से बिल भुगतान और भोपाल शहर में अरेरा कॉलोनी, एम.पी. नगर, टी.टी. नगर, वल्लभ नगर, गोविंदपुरा, शक्तिनगर, विद्यानगर, रॉयल मार्केट, राज होम्स, शाहपुरा, रचना नगर, बस स्टेण्ड, कोटरा, बैरागढ़, चाँदबढ़, करोंद, शिवाजी नगर, सुल्तानिया, छोला एवं जहाँगीराबाद पर लगी ए.टी.पी. मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं।