भाभी के खून से बुझाई बदले की आग

ग्वालियर। 12 वर्ष पूर्व हुई बहन की मौत का बदला लेने के लिये देवर नरेश राय ने अपनी भाभी प्रीति राय 32 वर्ष की रात्रि के समय गला घोंटकर और चाकू से कई बार कर हत्या कर दी। 

हत्या के बाद अपने एक मित्र संजू को काॅल कर बताया कि उसने बहन की मौत का बदला ले लिया है। आरोपी को मौके पर पुलिस ने सूचना पाकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नरेश की बहन गुड्डी ने 12 वर्ष पूर्व किसी कारण आग लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। जबकि नरेश का मानना था कि उसकी बहन ने भाभी प्रीति की वजह से आत्महत्या की है। 

पुलिस के संरक्षण में अवैध रेत खनन
ग्वालियर। भिंड क्षेत्र में अवैध रेत खनन का कारोबार संबंधित थाना पुलिस की सांठगांठ से होता आ रहा है। वरिष्ठ अधिकारी नजर अंदाज कर रहे हैं। लहार, मिहोना, रौंन, मेहंगाव, गोरमी एवं नयागांव थाना क्षेत्र में 46 रेत खदानों में आयेदिन होने वाली गोलीबारी में बीते एक दषक में 8 लोगों की जानें जा चुकी हैं, ग्वालियर बिलौआ, दतिया जिले के आंकड़े अलग हैं। इसके बाद स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी अंजान बने रहते हैं। रेत माफिया दिन रात भारी वाहनों से अवैध परिवहन करते रहते हैं। 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!