नाबालिग महिला जीत गई पंचायत चुनाव

1 minute read
सिंगरौली। पंचायत चुनावों में अजूबे सामने आते ही रहते हैं। ताजा मामला वार्ड क्रमांक 6 से आ रहा है। आरोप है कि यहां जो महिला जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई है, निर्वाचन दिनांक काो उसकी उम्र 21 वर्ष नहीं थी, जबकि पर्चा दाखिल करते समय उसका 21 वर्ष आयु पूर्ण करना जरूरी था।


जिला पंचायत सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 06 ओडगडी से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कुमारी सरोज साकेत पुत्री इन्द्रप्रभा साकेत ग्राम गन्नई पोस्ट पुरैल तहसील सरई जिला सिंगरौली म.प्र. की निवासी है। निर्वाचन के समय कुमारी सरोज साकेत की उम्र 20 वर्ष 4 माह ही था। कुमारी सरोज साकेत के द्धारा नाम निर्देशन फार्म तथा शपथ पत्र मे अपनी उम्र 22 वर्ष पिता का उम्र 35 वर्ष और माता का उम्र 34 वर्ष लिखी है। इससे स्पष्ट होता है कि कुमारी सरोज साकेत की उम्र चुनाव लडने योग्य नही है। फिर भी नियम को दरकिनार करते हुए नाम निर्देशन फार्म भरा तथा निर्वाचित घोषित हुई। इस बारे में न तो जिले के निर्वाचन से जुडे अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और न ही कुमारी सरोज साकेत का निर्वाचन आमान्य किया गया। चुनाव परिणाम के बाद जब प्रतिद्ंदी प्रत्याशी को पता चला तो वह सूचना के अधिकार के तहत शासकीय उच्चतर मा.  वि. गन्नई के प्राचार्य से जानकारी मांगी गई तब स्कालर पंजी के पंजीयन क्रमांक 990 के अनुसार सरोज साकेत का जन्म तिथि 20.07.1994 है सरोज साकेत वर्ष 2011 तथा 2012 में कक्षा 10 वी की छात्रा थी।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });