भोपाल। मध्यप्रदेश की तमाम यात्री बसों में किराया सूची चिपकाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यदि बस संचालक सूची चस्पा नहीं करते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी यात्री बसों में किराया सूची चस्पा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने जिले के सभी बस आपरेटरों को निर्देशित किया है कि वे अपनी यात्री बसों में किराया सूची आवश्यक रूप से चस्पा करें। दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई होगी।