चर्च में धर्मांतरण की खबर, हंगामा, तोड़फोड़

जबलपुर। कैंट थाना क्षेत्र स्थित पेंटीनाका के पास एक चर्च में चल रहे कार्यक्रम में धर्म परिवर्तन की सूचना के बाद शुक्रवार देर रात हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की। चर्च परिसर में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि उनके मकानों के दरवाजों और कारों पर गमले फेंफे गए।

देर रात तोड़फोड़ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चर्च परिसर के बाहर मौजूद लोगों को खदेड़ा तो उन्होंने पथराव कर दिया। इसके बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस के पहुंचने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। रात डेढ़ बजे तक दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा करते रहे।

धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंचे थे
थाने में हिंदू संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उन्हें उन्हें चर्च में बाहर से आए कुछ लोगों के धर्म परिवर्तन की सूचना मिली थी। इसके बाद वे लोग विरोध जताने वहां पहुंचे थे। विरोध करने पर चर्च में रहने वाले तमाम लोग बाहर निकल आए।

उधर चर्च परिसर में रहने वाले लोगों ने दरवाजे और बाहर खड़ी कारों में गमले फेंककर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। फिलहाल चर्च के पास ओमती, सिविल लाइन व अन्य थानों के टीआई बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे।

हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए शिकायत की है। जांच की जा रही है। दूसरे पक्ष ने तोड़फोड़ की शिकायत की है। दोनों पक्षों में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एहितयात के तौर पर बल तैनात किया गया है।
एमपी प्रजापति, गोरखपुर सीएसपी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });